बांग्लादेश के कोच जुर्गनसेन ने इस्तीफा दिया

बांग्लादेश के कोच जुर्गनसेन ने इस्तीफा दिया

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के आस्ट्रेलियाई कोच शेन जुर्गनसेन ने राष्ट्रीय टीम के आईसीसी विश्व टी20 में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम हांगकांग से भी हार गई थी। जुर्गनसेन 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिये अंतरिम कोच के रूप में बांग्लादेश की टीम से जुड़े थे। उन्होंने फरवरी 2013 में स्थायी तौर पर कोच पद संभाला था।

क्वीन्सलैंड के इस पूर्व स्टार को 2015 विश्व कप तक दो साल का अनुबंध दिया गया था लेकिन बांग्लादेश के हाल के खराब प्रदर्शन के कारण उनके भविष्य को लेकन अनिश्चितता बनी हुई थी। बांग्लादेश को इस साल जनवरी में श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी। इसके बाद उसने चटगांव में ड्रा मैच में वापसी की। इसके बाद उसने टी20 और वनडे श्रृंखला भी गंवायी।

एशिया कप में बांग्लादेश को चार हार का सामना करना पड़ा और यहां तक कि अफगानिस्तान ने भी उसे शिकस्त दी थी। विश्व टी20 में हांगकांग जैसी टीम से हारने के कारण उसका अभियान पहले दौर तक ही सीमित रहा। रिपोटरें के अनुसार बीसीबी भारत के खिलाफ जून में होने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिये नये कोच की तलाश में है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 28, 2014, 17:53

comments powered by Disqus