एशिया कप में पाकिस्तान को अतिरिक्त सुरक्षा : बांग्लादेश

एशिया कप में पाकिस्तान को अतिरिक्त सुरक्षा : बांग्लादेश

दुबई : बांग्लादेश ने ढाका में राजनीतिक अस्थिरता के कारण अगले महीने होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रतिनिधित्व पर अनिश्चितता के बादलों के बीच पाक टीम को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया है।

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पांच जनवरी के राष्ट्रीय चुनावों के बाद देश में हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बावजूद 25 फरवरी से आठ मार्च तक एशिया कप को ढाका में ही कराने का फैसला किया था। पिछले साल दिसंबर में इस्लामिक नेता अब्दुल कादिर मुल्ला को फांसी दिए जाने का इस्लामाबाद ने विरोध किया था जिसके बाद देश में पाकिस्तान विरोधी भावना भी व्याप्त है। आंदोलनकारियों ने पाकिस्तान के झंडे जलाए और ढाका में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों ने कल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक के इतर मुलाकात की। बीसीबी ने बयान में कहा, ‘बीसीबी ने पीसीबी को एशिया कप के दौरान उनकी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को अतिरिक्त सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। आईसीसी की बैठक के इतर एशियाई देशों के प्रतिनिधियों के बाद पाकिस्तान टीम के प्रतिनिधित्व से जुड़े सुरक्षा के पहलुओं पर भी चर्चा की गई।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 10, 2014, 16:14

comments powered by Disqus