Last Updated: Friday, March 28, 2014, 13:04

मीरपुर : आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम टी20 विश्व कप के तीसरे ग्रुप लीग मैच में शुक्रवार को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी।
कागजों पर यह बेमेल मुकाबला है क्योंकि खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश कहीं नहीं ठहरती लेकिन टी20 क्रिकेट का प्रारूप ऐसा है कि इसमें किसी उलटफेर से इनकार नहीं किया जा सकता।
पाकिस्तान और गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद है। दोनों मैचों में भारतीयों ने एक ईकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ युवराज सिंह की धीमी पारी से नेट रनरेट प्रभावित हुआ लेकिन शुक्रवार को भारत के पास रविवार को आस्ट्रेलिया के होने वाले खिलाफ आखिरी ग्रुप लीग मैच से पहले सेमीफाइनल में जगह पक्की करने का मौका है। दूसरी ओर हांगकांग जैसे नौसिखिये से हारने वाली बांग्लादेश टीम को दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने करारी शिकस्त दी। उस मैच में मेजबान टीम 100 रन के भीतर आउट हो गई जिससे घरेलू दर्शकों को काफी निराशा हुई होगी।
युवराज के खराब फार्म के अलावा भारत के लिये चिंता का कोई सबब नहीं है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने उसके खराब प्रदर्शन की भरपाई कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 10:35