चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के करीब पहुंचा बार्सीलोना

चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के करीब पहुंचा बार्सीलोना

पेरिस : चार बार की चैम्पियन बार्सीलोना और फ्रेंच चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन ने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर चैम्पियंस लीग फुटबाल के अंतिम आठ में प्रवेश की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। बार्सीलोना ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराया। उसके दोनों गोल पेनल्टी कार्नर पर हुए जो लियोनेल मेस्सी और डेनी अल्वेस ने किये। वहीं पेरिस सेंट जर्मेन ने जर्मनी में खेले गए मुकाबले में बायेर लीवरकुसेन को 4-0 से हराया। उसके लिये दो गोल ज्लाटन इब्राहिमोविच ने किये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 12:17

comments powered by Disqus