Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 15:52
नई दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग सेमीफाइनल की कड़ी चुनौती से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन्होंने कहा कि राजस्थान रायल्स को जयपुर में उसकी के मैदान पर हराना आसान नहीं होगा।
चेन्नई सुपरकिंग्स को यहां त्रिनिदाद एवं टोबैगो के हाथों ग्रुप बी मैच में आठ विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाले रायल्स से सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ेगी। रायल्स ने इस साल आईपीएल और चैम्पियन्स लीग में अब तक अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं गंवाया है।
फ्लेमिंग ने कहा, ‘मैं जीत की लय बरकरार रखना चाहते थे और यहीं (फिरोजशाह कोटला में दूसरा सेमीफाइनल) रहना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह मुश्किल होगा लेकिन यह टूर्नामेंट का अंतिम चरण है और हम तय नहीं कर सकते कि हमें किस मैच में खेलना है। उनकी टीम ने घरेलू मैदान पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह हमारे लिए अच्छी चुनौती होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘उनके खिलाफ हमने कुछ अच्छे मैच खेले हैं। वह विजेता है, वे अपने घर में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और घर से बाहर भी। इस साल आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। हम यहीं मुंबई इंडियन्स से खेलना चाहते थे लेकिन यह नहीं हुआ। हमें अब आकलन करना होगा कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ क्या समस्या रही और इसमें सुधार करना होगा।’ त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ सुपरकिंग्स 19.4 ओवर में सिर्फ 118 रन पर ही ढेर हो गई और वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को 15.1 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
फ्लेमिंग ने कल हुए मैच के बारे में कहा, ‘त्रिनिदाद की टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया। हमारी शुरूआत अच्छी रही लेकिन इसके बाद हमने कुछ विकेट गंवाए। हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे मैच हमारी पकड़ से दूर हो गया। हमारे पिछले और इस मैच के बीच में भी काफी दिन का अंतर था जिससे भी हमारी लय टूटी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 14:30