Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 15:02
कराची : भारतीय उपमहाद्वीप के बल्लेबाजों को स्पिन का महारथी माना जाता है लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद का मानना है कि एशियाई देशों के बल्लेबाजों को धीमे गेंदबाजों के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
लाहौर में राष्ट्रीय शिविर के दौरान मुश्ताक ने स्पिनरों के अलावा बल्लेबाजों के साथ भी काम किया। उन्होंने कहा, ‘मैं बल्लेबाजों से बात करके उन्हें धीमे गेंदबाजों को खेलने के लिये टिप्स दे रहा था। स्पिनर अब टेस्ट में ही नहीं बल्कि टी20 और वनडे में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मेरा मुख्य काम पाकिस्तान की अच्छे रहस्यमयी स्पिनर तलाशने में मदद करना है। इंग्लैंड टीम के साथ काफी वक्त बिताने के कारण मैने बल्लेबाजों को भी स्पिनरों को खेलने के लिये टिप्स दिये।’ मुश्ताक ने कहा, ‘स्पिनर हर प्रारूप में अहम हो गए हैं लिहाजा हर बल्लेबाज को उनके लिये खास तैयारी करनी होती है। स्पिनरों के पास काफी विविधता है और बल्लेबाजों को उनका सामना करने के लिये अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 15:02