Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 18:03
नई दिल्ली : निलंबित राजस्थान क्रिकेट संघ और बीसीसीआई के बीच चल रही तनातनी आज तब बढ़ गयी जब आरसीए के डिप्टी प्रेसीडेंट महमूद अब्दी ने बोर्ड पर एन. श्रीनिवासन द्वारा ललित मोदी के खिलाफ चलाये जा रहे ‘प्रतिशोध, नफरत और बदले की भावना’ की संतुष्टि के लिये बेहद अनुचित तरीके से काम करने का आरोप लगाया।
ललित मोदी के आजीवन प्रतिबंधित होने के बावजूद एकतरफा जीत से अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीसीसीआई ने आरसीए को निलंबित कर दिया और दावा किया कि उसने नियमों के अनुसार काम किया। इसके एक दिन बाद अब्दी ने कहा कि देश में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई चौंकाने वाली है।
उन्होंने बयान में कहा, ‘बीसीसीआई की कार्रवाई से उसके अहंकार तथा देश के कानून और जनभावना की उपेक्षा का पता चलता है। उसने आरसीए पर बेहद अनुचित और अलोकतांत्रिक तरीके से प्रतिबंध लगाकर इसका खुलकर प्रदर्शन किया है।’ अब्दी ने कहा, ‘यह हैरानी भरा है कि लोकतांत्रिक और विधिवत निर्वाचित संस्था को उसके चुने जाने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई की इच्छा से अस्थिर कर दिया गया। ’
आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण में उच्चतम न्यायालय की जांच के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कामकाज छोड़ने के लिये मजबूर होने वाले श्रीनिवासन पर निशाना साधते हुए अब्दी ने कहा कि अब भी उन्हीं के इशारों पर चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर लगता है कि बीसीसीआई के अलग व्यक्तियों के लिये अलग नियम है क्योंकि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी आरसीए समिति को केवल ललित मोदी को रोकने के लिये निलंबित कर दिया गया।’
अब्दी ने कहा, ‘यह बिल्कुल साफ है कि श्रीनिवासन अब भी बीसीसीआई के फैसले कर रहे हैं। आरसीए को इस तरह के शर्मनाक और बिना विलंब के निलंबित करने से इस व्यक्ति की प्रतिशोध, नफरत और बदले की भावना साफ प्रदर्शित होती है।’ अब्दी ने कहा कि लगता है कि बीसीसीआई के अंतरिम प्रमुख शिवलाल यादव की संस्था पर कोई पकड़ नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘इससे साफ हो जाता है कि शिवलाल यादव एन श्रीनिवासन के लिये कठपुतली हैं। अंतरिम अध्यक्ष होने के कारण यादव को किसी राज्य संस्था को मान्यता देने या उसकी मान्यता रद्द करने का अधिकार नहीं है। मान्यता देने और रद्द करने का अधिकार बोर्ड की आम सभा का है। ’ अब्दी ने कहा, ‘लगता है कि अंतरिम अध्यक्ष अपने मास्टर के कहने और बीसीसीआई के सदस्यों को विश्वास में लिये बिना जल्दबाजी में काम कर रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 18:03