Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 13:12

नई दिल्ली : ओस के कारण बीसीसीआई को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 13 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाली आगामी वनडे क्रिकेट श्रृंखला के मैचों के समय में संशोधन करने पर बाध्य होना पड़ा। मैच का समय अब एक घंटे पहले कर दिया गया है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि ओस का असर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर नहीं पड़े। हालांकि बीसीसीआई ने आज जारी विज्ञप्ति में नये समय के लिये कोई विशेष कारण नहीं बताया है। इस संशोधित समय के अनुसार पहला सत्र अब दोपहर डेढ़ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद पांच से पांच बजकर 45 मिनट तक ब्रेक होगा।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बयान में कहा कि दूसरा सत्र पांच बजकर 45 से नौ बजकर 15 मिनट तक होगा। ओस के कारण गेंद अधिक फिसलने लगती है जिससे दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को नुकसान होगा। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे श्रृंखला से पहले एकमात्र ट्वेंटी20 मैच सात अक्तूबर को राजकोट में खेला जायेगा। सात मैचों की वनडे श्रृंखला सात नवंबर को खत्म होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 13:12