बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को मंजूरी दी

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को मंजूरी दी

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को मंजूरी दीनई दिल्ली: हफ्तों की अटकलों को विराम लगाते हुए बीसीसीआई ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को स्वीकृति दे दी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका यानी सीएसए ने अपने सीईओ हारून लोर्गट को उनके खिलाफ जांच लंबित रहने तक भारतीय बोर्ड के अलावा आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति के साथ काम करने से भी रोक दिया है जिसके बाद बीसीसीआई दौरे पर राजी हुआ।

बीसीसीआई और सीएसए ने संयुक्त बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों में लंदन में बैठक के बाद सीएसए और बीसीसीआई आज घोषणा करते हैं कि दक्षिण अफ्रीका दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की आगामी घरेलू श्रृंखला में भारत के खिलाफ खेलेगा। समय आने पर दौरे की तारीखों और अन्य जानकारी की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा दोनों पक्ष अच्छी भावना के साथ चर्चा जारी रखने को सहमत हुए। साथ ही पिछले कुछ साल के कार्यक्रम के असंतुलन को भी ध्यान में रखा जाएगा। यह दौरा जुलाई से ही अधर में लटका हुआ था जब सीएसए ने मनमाने ढंग से बीसीसीआई से सलाह किए बगैर कार्यक्रम जारी कर दिया था जिससे भारतीय बोर्ड नाराज हो गया था। भारतीय बोर्ड इसके अलावा लोर्गट को सीएसए का सीईओ बनाए जाने से भी नाराज था।

लोर्गट के आईसीसी का सीईओ होने के दौरान से ही बीसीसीआई के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं और दोनों के बीच मतभेद देखने को मिले हैं। मामला उस समय और बिगड़ गया जब सीएसए के पूर्व कानूनी सलाहकार डेविड बेकर ने कथित तौर पर लोर्गट के कहने पर बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर जोड़तोड़ के आरोप लगाए।


जांच लंबित रहने तक सीएसए ने आईसीसी में लोर्गट को उसका प्रतिनिधित्व करने से रोक दिया है। बयान में कहा गया कि इस जांच के लंबित रहने तक सीएस ने आईसीसी के मुख्य कार्यकारी समितिओं की बैठक (या आईसीसी से जुड़े किसी मामले में कार्रवाई करने से) में लोर्गट को अपने प्रतिनिधि के रूप में हटा दिया है। सीएसए ने साथ ही उन्हें बीसीसीआई के साथ काम करने से भी हटा दिया है। संयुक्त बयान में साथ ही कहा गया कि जांच का जो नतीजा निकलेगा दक्षिण अफ्रीका बोर्ड उसे मामने को बाध्य होगा। (एजेंसी)



First Published: Tuesday, October 22, 2013, 13:11

comments powered by Disqus