सीएसए प्रमुख क्रिस से मिले एन. श्रीनिवासन

सीएसए प्रमुख क्रिस से मिले एन. श्रीनिवासन

लंदन : बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और उनके सीएसए समकक्ष क्रिस नेनजानी ने आईसीसी बोर्ड की बैठक के मौके पर चर्चा में भारत-दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिये सिद्धांतिक रूप से सहमति जता दी है। भारत का यह दौरा दिसंबर में होने को तैयार है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और उनके समकक्ष क्रिस नेनजानी ने सिद्धांतिक रूप से भारत के दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे, एक अभ्यास मैच और दो टेस्ट खेलने पर सहमति जता दी है।’ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के जुलाई में कार्यक्रम की ‘एकतरफा’ घोषणा के बाद बीसीसीआई ने आपत्ति जतायी थी और अब इस श्रृंखला में कटौती कर दी गयी है।

अगर यह श्रृंखला नहीं होती तो सीएसए को काफी वित्तीय नुकसान होता, इसलिये इससे बचने के लिये उसने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट को लंबी छुट्टी पर भेजने की पेशकश की जिनके साथ बीसीसीआई के मतभेद हैं। श्रृंखला पर फैसला 26 अक्तूबर को चेन्नई में बीसीसीआई की कार्यकारी समिति की बैठक में किया जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 13:01

comments powered by Disqus