पाक के साथ तटस्थ स्थान पर खेलने की संभावना तलाश रहा BCCI

पाक के साथ तटस्थ स्थान पर खेलने की संभावना तलाश रहा BCCI

पाक के साथ तटस्थ स्थान पर खेलने की संभावना तलाश रहा BCCI  नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई या शारजाह जैसे तटस्थ स्थान पर खेलने की संभावना तलाश रहा है। भारत ने दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास पैदा होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ 2007-08 की घरेलू श्रृंखला के बाद कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं खेली है। हालांकि उसने 2012-13 में तीन वनडे और दो टी20 मैचों की श्रृंखला खेली थी।

बीसीसीआई कार्यकारिणी की चेन्नई में गुरुवार को हुई आपात बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई। बीसीसीआई के सीनियर पदाधिकारी ने कहा, ‘हां, पाकिस्तान के खिलाफ दुबई, शारजाह या अबुधाबी जैसे तटस्थ स्थानों पर खेलने की संभावना पर चर्चा की गई थी। लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है। हम निश्चित तौर पर संभावनाएं तलाश रहे हैं और पीसीबी के साथ बात करने के लिए तैयार हैं।’

पाकिस्तान का अपने देश से बाहर घरेलू स्थल संयुक्त अरब अमीरात रहा है जहां उसने अबुधाबी, दुबई और शारजाह में मैच खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में श्रृंखला खेली थी।

पदाधिकारी ने कहा, ‘भारत-पाक श्रृंखला से पीसीबी की मोटी कमाई होगी और इससे हमें अपने ‘पोजीशन पेपर’ के लिए उनका समर्थन भी मिल सकता है। बीसीसीआई की योजना इस ‘पोजीशन पेपर’ को आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में रखने की है। इसके अलावा जका अशरफ की पीसीबी में भी वापसी इसका एक कारण माना जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन (बीसीसीआई अध्यक्ष) के अशरफ के साथ अच्छे संबंध हैं जो कि बैंकर और पाकिस्तान के मशहूर उद्योगपति हैं।’(एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 21:31

comments powered by Disqus