BCCI ने फ्लावर से नहीं किया संपर्क : संजय पटेल

BCCI ने फ्लावर से नहीं किया संपर्क : संजय पटेल

BCCI ने फ्लावर से नहीं किया संपर्क : संजय पटेलमुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार उन रिपोर्टों को बकवास करार दिया जिसमें कहा जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में भारत के लचर प्रदर्शन के बाद मौजूदा मुख्य कोच डंकन फ्लेचर की जगह इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को नियुक्त करने के लिए बोर्ड ने उनके साथ चर्चा की है।

इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहने पर बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, ‘यह बकवास है। मैं बोर्ड का सचिव हूं और (फ्लावर के साथ) ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई।’ एक राष्ट्रीय दैनिक ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से कहा था कि बोर्ड के अधिकारी ने जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान फ्लावर के साथ एक दौर की बात की है।

रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने कहा, ‘किसी भी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है क्योंकि यह शुरुआती बातचीत है और बोर्ड के अगले महीने इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करने की संभावना है। नए कोच को जिम्मेदारी सौंपने से पहले नियमित प्रक्रिया अपनाई जाएगी। लेकिन अब तक फ्लावर से संपर्क किया गया है और देखते हैं कि इस दौड़ में कौन जीतता है।’

पटेल ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि बोर्ड के किस अधिकारी ने यह बात कही है। पटेल ने हालांकि कहा कि बोर्ड संभवत: बांग्लादेश में होने वाली आईसीसी विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फ्लेचर से दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में टीम के खराब प्रदर्शन पर बात करेगा जहां टीम इंडिया ने वनडे और टेस्ट दोनों श्रृंखलाएं गंवा दी।

बीसीसीआई सचिव ने कहा, ‘हां, हम उनसे बात करेंगे। यह सामान्य प्रक्रिया है जो हम प्रत्येक दौरे के बाद अपनाते हैं। संभवत: यह टी20 विश्व कप के बाद ही हो पाएगा।’ विश्व टी20 प्रतियोगिता का आयोजन बांग्लादेश में 16 मार्च से छह अप्रैल तक होना है।

इस बीच बोर्ड की कार्य समिति की भुवनेश्वर में 28 फरवरी को बैठक होगी जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग पर चर्चा की जाएगी। आईपीएल का आयोजन देश से बाहर हो सकता है क्योंकि इसकी तारीखें अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनावों से टकरा रही हैं और केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इस लुभावनी लीग को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती।

पटेल ने कहा, ‘हां, बैठक में आईपीएल पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आईसीसी में नए बदलावों पर भी।’ यह पूछने पर कि आम चुनावों के समाप्त होने के बाद क्या आईपीएल के बाद के मैच देश में हो सकते हैं, पटेल ने कहा, ‘शत प्रतिशत इनका आयोजन हो सकता है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 21, 2014, 23:18

comments powered by Disqus