IPL के लिए अन्य बोर्ड से संपर्क में BCCI: बिस्वाल

IPL के लिए अन्य बोर्ड से संपर्क में BCCI: बिस्वाल

IPL के लिए अन्य बोर्ड से संपर्क में BCCI: बिस्वाल नई दिल्ली : सरकार ने साफ कर दिया है कि वह आईपीएल सात के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएगी और इसलिए बीसीसीआई ने भी इस धनाढ्य क्रिकेट टूर्नामेंट के संभावित स्थानों के लिए अन्य देशों के क्रिकेट बोर्डों से बातचीत शुरू कर दी है। आईपीएल के चेयरमैन रंजीब बिस्वाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बिस्वाल ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आईपीएल सात के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है। इसलिए हमने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए विभिन्न देशों से बातचीत शुरू कर दी है।’ बिस्वाल से पूछा गया कि क्या दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है, उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट के आयोजन के लिए पसंदीदा जगह है लेकिन हमें फैसला करना होगा।’

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि सरकार आईपीएल को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएगी क्योंकि यह आम चुनावों के दौरान आयोजित किया जाएगा। आईपीएल का आयोजन नौ अप्रैल से तीन जून के बीच किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘सरकारी मंजूरी के बिना आईपीएल का आयोजन नहीं किया जा सकता है। हम टूर्नामेंट से पहले मंजूरी हासिल करेंगे।’ उच्चतम न्यायालय में लंबित आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में पूछे गए सवाल के बारे में बिस्वाल ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय ने खिलाड़ियों की नीलामी के लिए हरी झंडी दे दी थी। इसलिए हम आईपीएल सात के आयोजन के लिए आगे बढ़े। इस (स्पाट फिक्सिंग) मामले में उच्चतम न्यायालय फैसला करेगा।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं आपको यह कह सकता हूं कि आईपीएल सात भव्य, साफ सुथरा और विवादरहित होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 21, 2014, 21:06

comments powered by Disqus