ललित मोदी के खिलाफ बीसीसीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट

ललित मोदी के खिलाफ बीसीसीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट

ललित मोदी के खिलाफ बीसीसीआई पहुंची सुप्रीम कोर्टनई दिल्ली : राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव के नतीजे की घोषणा होने से चंद दिन पहले ही क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने इसमें ललित मोदी के हिस्सा लेने को चुनौती देते हुये सुप्रीम कोर्ट में आज याचिका दायर कर दी।

इस याचिका का मकसद यदि चुनाव में ललित मोदी विजयी होते हैं तो उन्हें अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने से रोकना है।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने राजस्थान खेल कानून, 2005 को चुनौती दी है जिसके तहत बोर्ड के आजीवन प्रतिबंधन के बावजूद आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित बोर्ड को पिछले साल 19 दिसंबर को संपन्न राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति दी थी।

शीर्ष अदालत ने पिछले साल 20 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एनएम कासलीवाल को इस च़ुनाव के लिए मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। न्यायालय ने कहा था कि प्रत्येक सदस्य अपना मत नहीं देगा और चुनाव के परिणाम न्यायालय में लंबित अपील के नतीजे पर निर्भर करेंगे। इस मामले में 6 जनवरी को सुनवाई होने की संभावना है।

न्यायालय ने बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष और राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव किशोर रूंगटा की याचिका पर यह
निर्देश दिया था। इस याचिका में ही राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव के लिये किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त
कराने का अनुरोध किया गया था।

इससे पहले, बोर्ड ने 28 दिसंबर को इस चुनाव को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का फैसला किया था। बोर्ड की कार्यसमिति की आपात बैठक में इस मामले में हस्तक्षेप करने और 25 सितंबर, 2013 को पारित उसके प्रस्ताव को लागू
करने के संदर्भ में बोर्ड की स्थिति के बारे में स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्णय किया गया था। बैठक में राजस्थान क्रिकेट सघ में मोदी के फिर से प्रवेश के संभावित असर पर विचार हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 2, 2014, 21:17

comments powered by Disqus