BCCI कार्य समिति की आपात बैठक गुरूवार को चेन्नई में

BCCI कार्य समिति की आपात बैठक गुरूवार को चेन्नई में

नई दिल्ली : बीसीसीआई की कार्य समिति की गुरूवार को चेन्नई में आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को मिलने वाले राजस्व से बड़ा हिस्सा प्राप्त करने की बोर्ड की कवायद पर चर्चा की जाएगी। बीसीसीआई 28 और 29 जनवरी को दुबई में होने वाली आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में अधिक राजस्व हासिल करने का दावा पेश करेगा।

एक अन्य मुद्दा जिस पर चर्चा की जा सकती है वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के ‘फर्स्ट चेयरमैन’ के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के नाम का प्रस्ताव रखना भी है। उनके नाम को हालांकि संचालन परिषद की बैठक में भी स्वीकृति दिलाने की जरूरत है।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बताया, ‘‘बैठक इसलिए बुलाई गई है कि आईसीसी की आय से अधिक राजस्व प्राप्त करने की बीसीसीआई की कोशिशों से सदस्यों को अवगत कराया जा सके और इसके लिए कार्य समिति की स्वीकृति ली जा सके क्योंकि आईसीसी की अधिकांश आय भारतीय क्रिकेट बोर्ड के जरिये होती है।’’ बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने पिछले साल के अंत में क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष वैली एडवर्डस के साथ मुलाकात करके राजस्व बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा की थी और इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड का पक्ष रखा था।

जब पटेल से पूछा गया कि क्या भारत नये मुनाफा बंटवारा माडल में कम से कम 70 प्रतिशत हिस्से की मांग करेगा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ नहंी कहा जा सकता। पता चला है कि बीसीसीआई अध्यक्ष ने सभी मान्यता प्राप्त इकाइयों को अधिक राजस्व का वादा किया है इसलिए आईसीसी से अधिक हिस्सा मांगने पर सबसे सर्वसम्मति मिलने की उममीद है।

जहां तक आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए श्रीनिवासन के नाम की पेशकश का सवाल है तो तकनीकी तौर पर कार्य समिति के जरिये ऐसा नहीं किया जा सकता लेकिन इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 00:13

comments powered by Disqus