ललित मोदी पर BCCI की बैठक में कल होगी चर्चा

ललित मोदी पर BCCI की बैठक में कल होगी चर्चा

चेन्नई : बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी शनिवार को यहां आपात कार्यकारी समिति की बैठक में प्रतिबंधित पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी के दोबारा राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) में प्रवेश से होने वाले संभावित प्रभावों पर चर्चा करेगी।

बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त इकाईयों के सभी प्रतिनिधियों के इस बैठक में शिरकत करने की उम्मीद है, जिसमें सदस्य मोदी के भाग्य पर फैसला कर सकते हैं और आरसीए को प्रतिबंधित करने के कानूनी असर पर चर्चा भी करेंगे।

मोदी को सुप्रीम कोर्ट से हालिया चुनावों में लड़ने की अनुमति मिली थी, उनके दोबारा आरसीए के अध्यक्ष पद पर लौटने की उम्मीद है। बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड राजस्थान के क्रिकेटरों के खिलाफ नहीं है बल्कि वह मोदी के खिलाफ है।

पटेल ने बैठक से पूर्व कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि बीसीसीआई कभी भी क्रिकेट या क्रिकेटरों के हित के खिलाफ नहीं हुआ है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम जो भी फैसला लेंगे, उससे राजस्थान के क्रिकेटरों के हित को नुकसान नहीं होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 27, 2013, 19:45

comments powered by Disqus