Last Updated: Tuesday, April 29, 2014, 13:36
वड़ोदरा : बीसीसीआई सचिव संजय पटेल को बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) की प्रबंध समिति से हटा दिया गया। बीसीए सचिव अंशुमन गायकवाड़ ने यह जानकारी दी। पटेल बीसीए के मानद सचिव थे, उनके अलावा प्रबंध समिति के तीन और सदस्यों को बाहर कर दिया गया है।
गायकवाड़ ने कहा कि पटेल और अन्य तीन को प्रबंध समिति से हटाने के संबंध में नोटिस उन्हें दे दिया गया था। जिन तीन अन्य सदस्यों को नोटिस भेजा गया है, उसमें हेमंत चौकसी, डा आनंदराव पटेल और वकील कौशिक भट्ट शामिल हैं। नोटिस में गायकवाड़ ने कहा कि आपको प्रबंध समिति से हटाया जा रहा है क्योंकि आपको प्रबंध समिति में गैर कानूनी रूप से शामिल किया गया है जो बीसीए के संविधान और नियमों का उल्लघंन था। उन्होंने कहा कि सभी चारों सदस्यों को हटाने का फैसला बीसीए की यहां हुई प्रबंध समिति में लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 13:36