2015-23 में 60 करोड़ डालर कमाएगा BCCI : पटेल

2015-23 में 60 करोड़ डालर कमाएगा BCCI : पटेल

2015-23 में 60 करोड़ डालर कमाएगा BCCI : पटेल भुवनेश्वर : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के ढांचे में बदलाव से बीसीसीआई को अगले आठ साल में करीब 60 करोड़ डालर की कमाई होगी। बोर्ड सचिव संजय पटेल ने यह जानकारी दी।

पटेल ने एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा, ‘मेरे अनुमान से 2015 से 2023 के बीच आठ साल में बीसीसीआई को करीब 60 करोड़ डालर मिलेंगे।’ पटेल यहां बीसीसीआई कार्यसमिति की बैठक के लिए आये हैं।

आईसीसी के राजस्व में बीसीसीआई के हिस्से में बढ़ोतरी के बारे में उन्होंने कहा, ‘पिछले कई साल से बीसीसीआई का आईसीसी की कमाई में बड़ा योगदान रहा है।’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई राजस्व का 68 प्रतिशत दे रहा है और बदले में उसे सिर्फ चार प्रतिशत मिलता है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चार प्रतिशत की बजाय बीसीसीआई को अब 21 प्रतिशत मिलेगा। 2015 से 2023 के बीच बीसीसीआई का अनुमानित सकल राजस्व करीब 2.75 से तीन अरब डालर होगा।’ मौजूदा प्रावधान के तहत आईसीसी की कमाई का 75 प्रतिशत दस पूर्णकालिक देशों में बराबर बांटा जाता है और बाकी एसोसिएट सदस्यों को जाता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 28, 2014, 14:07

comments powered by Disqus