ICC ढांचे में बदलाव से BCCI ईकाइयों को होगा 15 करोड़ रुपये मुनाफा

ICC ढांचे में बदलाव से BCCI ईकाइयों को होगा 15 करोड़ रुपये मुनाफा

ICC ढांचे में बदलाव से BCCI ईकाइयों को होगा 15 करोड़ रुपये मुनाफानई दिल्ली : आईसीसी के राजस्व वितरण ढांचे में बदलाव से बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त ईकाइयों को खेल के विकास के लिये 15 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त नकद बोनस मिल सकता है। आईसीसी ने ‘पोजिशन पेपर’ को मंजूरी दे दी जिससे भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को उसके राजस्व का अधिक हिस्सा मिलेगा। बीसीसीआई के आला हुक्मरानों ने तय किया है कि नये राजस्व माडल से मिलने वाला पैसा विभिन्न मान्य ईकाइयों के जरिये खेल को ही लौटाया जायेगा।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ईकाइयों को 15-15 करोड़ रूपये मिल सकते हैं। यह टीवी प्रायोजन अधिकारों से होने वाली कमाई में मान्य ईकाइयों के हिस्से और नियमित अनुदान से इतर होगा। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, नये राजस्व माडल के तहत बीसीसीआई को मुनाफे से 21 प्रतिशत मिलेगा। हमें शीर्ष पदाधिकारियों ने बताया है कि प्रदेश ईकाइयों को 15 करोड़ रूपये अतिरिक्त मिल सकते हैं जो जमीनी स्तर पर खेल के विकास के काम आयेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 16:19

comments powered by Disqus