Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 17:00
मुंबई : भारत के प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीकी दौरे को लेकर बनी अनिश्चितता की स्थिति 19 अक्तूबर तक समाप्त हो सकती है। बीसीसीआई के शीर्ष सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए संकेत दिये कि दिसंबर में इस दौरे में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों का आयोजन किया जा सकता है।
सूत्रों ने कहा, ‘‘19 अक्तूबर तक इस पर फैसला हो जाएगा। हमें श्रृंखला होने की उम्मीद है।’’ सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के सामने दो टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय मैचों का प्रस्ताव रखा है जबकि सीएसए ने अतिरिक्त टेस्ट मैच की मांग की जो कि संभव नहीं लगता है क्योंकि भारत दौरे के शुरू में अ5यास मैच भी खेलना चाहता है।
सूत्रों ने कहा, ‘‘केवल दो टेस्ट और तीन वनडे मैच ही हो पाएंगे। ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई और मैच खेलने के लिये तैयार नहीं है लेकिन जो कार्यक्रम है उसमें अधिक मैच खेलना संभव नहीं है।’’
भारत को इस दौरे से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलनी है और दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद न्यूजीलैंड जाना है। उन्होंने कहा, ‘‘सीएसए ने कहा कि क्या बीसीसीआई अभ्यास मैच को नजरअंदाज कर सकता है लेकिन हमने इस पर असहमति जतायी। इसके अलावा भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे से पहले पर्याप्त विश्राम की जरूरत भी पड़ेगी।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 17:00