Last Updated: Saturday, December 28, 2013, 16:53
चेन्नई : राजस्थान क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि और ललित मोदी के वकील महमूद अब्दी ने आज कहा कि बीसीसीआई को यहां बोर्ड की कार्य समिति की बैठक के दौरान उनकी बात सुननी होगी कि कैसे आईपीएल के प्रतिबंधित पूर्व आयुक्त को आरसीए चुनाव में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी गई।
बीसीसीआई के आला अधिकारी कार्य समिति की आपात बैठक के लिए आज यहां जुटे हैं जिसमें मोदी के आरसीए में पुन: प्रवेश के संभावित नतीजों पर चर्चा की जाएगी। मोदी को 19 दिसंबर को हुए आरसीए अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने की स्वीकृति दी गई थी। यह चुनाव उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की मौजूदगी में हुए थे। इस चुनाव के नतीजे छह जनवरी को पता चलने की उम्मीद है जब आरसीए से जुड़ा मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष सुनवाई के लिए आएगा।
यह पूछने पर कि क्या वह बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने मिलेंगे, अब्दी ने कहा, ‘के के शर्मा (आरसीए के निवर्तमान सचिव) ने संजय पटेल (बीसीसीआई सचिव) से कहा है कि बैठक के लिए अब्दी आ रहे हैं। हम सदस्य हैं, वे (बीसीसीआई) हमारी बात क्यों नहीं सुनेंगे। उन्हें हमारी बात सुननी होगी।’
अब्दी ने कहा, ‘हम यहां आरसीए प्रतिनिधि के रूप में आए हैं। हम बाहरी लोग नहीं हैं। हम बीसीसीआई के पूर्णकालिक सदस्य हैं।’ यह पूछने कि अगर बीसीसीआई ने आरसीए को निलंबित कर दिया तो वे क्या करेंगे, अब्दी ने कहा, ‘उन्हें ऐसा करने का अधिकार नहीं है। हम राजस्थान खेल संहिता के दायरे में आते हैं।’
अब्दी ने कहा कि मोदी की देश में वापसी मुश्किल है क्योंकि उन्हें अंडरवर्ल्ड से जान का खतरा है और प्रत्येक एजेंसी इस बात को जानती है। अब्दी गंगानगर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और उन्होंने आरसीए चुनावों में उपाध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 28, 2013, 16:53