Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 00:39
मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की अपने घरेलू मैदान पर अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेलने की इच्छा आज यहां होने वाली बीसीसीआई की कार्यक्रम एवं दौरा निर्धारण समिति की बैठक में पूरी होना तय है। इस बैठक में अगले महीने के वेस्टइंडीज दौरे के लिये मैच स्थलों का निर्धारण किया जाएगा।
राजीव शुक्ला की अगुवाई वाली समिति जल्दबाजी में करायी गयी श्रृंखला का कार्यक्रम तय करेगी जिसमें दो टेस्ट और तीन वनडे शामिल हैं।
समिति इस बैठक में तेंदुलकर की अपना अंतिम टेस्ट उस स्टेडियम में खेलने की इच्छा पूरी करने को तैयार हैं जिस पर - वानखेड़े स्टेडियम में - उन्होंने प्रथण श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था।
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष रवि सावंत ने पहले ही कह दिया है कि बीसीसीआई ने तेंदुलकर का विदाई टेस्ट एमसीए को देने पर सहमति दे दी है।
कैरेबियाई टीम छह से 10 नवंबर तक पहला और 14 से 18 नवंबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद संक्षिप्त दौरे के तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 21 , 24 और 27 नवंबर को आयोजित किये जायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 17:15