Last Updated: Monday, December 16, 2013, 20:14
नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने 30 दिसंबर को होने वाले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए अरुण जेटली के खिलाफ सोमवार को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की।
अपनी उम्मीदवारी की खबर की पुष्टि करते हुए बेदी ने आज प्रेट्र से कहा, ‘‘हां, मैंने आगामी डीडीसीए चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश करने का फैसला किया है। समय आ गया है कि संघ को जिस तरीके से चलाया जा रहा है उसके खिलाफ खड़े होकर विरोध किया जाए।’’
यह पूछने पर कि आखिर किन कारणों से वह चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित हुए, बेदी ने कहा, ‘‘क्या आपको नहीं दिखता राज्य संघों में वषरें से कैसी वित्तीय हेराफेरी हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको पता है कि एसएफआईओ (सीरियर फ्राड एंड इनवेस्टिगेशन आफिस) वित्तीय अनियमितताओं के लिए डीडीसीए के खिलाफ जांच कर रहा है। यही अहम कारण है कि मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।’’
प्रशासनिक कारणों के अलावा क्रिकेट से जुड़े कारण भी हैं जिसमें सीके नायुडू ट्राफी में दिल्ली ए (अंडर 25) टीम में 40 खिलाड़ियों को चुनना, दिल्ली की सीनियर टीम के अपने मैच फिरोजशाह कोटला की जगह रोशनआरा मैदान पर खेलना और हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को आज संपन्न रणजी मैच में विदर्भ के खिलाफ दिल्ली की सीनियर टीम में खिलाना शामिल है।
बेदी ने दिल्ली के रणजी मैचों के लिए रोशनआरा को आयोजन स्थल बनाने के विरोध स्वरूप जेटली को पत्र लिखकर विरोध जताया था। उन्होंने साथ ही नवदीप के चयन पर भी सवाल उठाए थे जो करनाल (हरियाणा) के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली या एनसीआर में कोई क्रिकेट नहीं खेला है।
जब बेदी से कहा गया कि कप्तान गौतम गंभीर और दिल्ली के अधिकांश खिलाड़ी रोशनआरा में खेलना चाहते हैं जहां उन्होंने दो मैचों में 13 अंक जुटाए हैं तो उन्होंने कहा कि दबाव की इस रणनीति में सिर्फ खिलाड़ी ही शामिल नहीं हैं।
बेदी ने हालांकि संकेत किए कि गंभीर के इस फैसले में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की अगुआई वाली चयन समिति का भी हाथ है।
यह पूछने पर कि क्या वह जेटली जैसे बड़े राजनेता का सामना कर सकते हैं जिनकी पकड़ डीडीसीए पर मजबूत है और उनके पास मतदाताओं का भी समर्थन है, बेदी ने कहा, ‘‘इंतजार कीजिए और देखिए। मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 20:14