टेस्ट श्रृंखला से पहले रणजी ट्राफी में खेलेंगे तेंदुलकर

टेस्ट श्रृंखला से पहले रणजी ट्राफी में खेलेंगे तेंदुलकर

टेस्ट श्रृंखला से पहले रणजी ट्राफी में खेलेंगे तेंदुलकर मुंबई : वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों के सिलसिले में सचिन तेंदुलकर मुंबई की तरफ से हरियाणा के खिलाफ लाहली में 27 अक्तूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी के शुरुआती चरण के मैच में खेलेंगे।

तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। वह श्रृंखला के अभ्यास मैच के तौर पर रणजी मैच में खेलेंगे। एमसीए के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने कहा कि तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जहीर खान हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित लाहली में 27 से 30 अक्तूबर के बीच रणजी मैच खेलेंगे।

दलाल ने कहा, ‘‘हां तेंदुलकर और जहीर खान हरियाणा के खिलाफ मुंबई के शुरूआती रणजी मैच में खेलेंगे। ’’ पिछले सत्र में भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले तेंदुलकर रणजी मैच में खेले थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 23:19

comments powered by Disqus