Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 22:03

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को शिवपुर की प्रतिष्ठित बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी (बीईएसयू) भारतीय क्रिकेट में उनके बेहतरीन योगदान के लिए डाक्टर आफ लेटर्स (डी लिट) की मानद उपाधि से सम्मानित करेगी।
बीईएसयू के कुलपति अजय राय ने कहा, ‘सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को बेहतरीन योगदान दिया है। उनकी कप्तानी शानदार थी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को विश्व क्रिकेट में उंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दिया और इसके लिए हमने उन्हें डी लिट से सम्मानित करने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में भी विज्ञान, तकनीक और कला है। वह शानदार कलाकार है। क्रिकेट में रूप में उसने खेल में विज्ञान, तकनीक और कला का संगम किया। और उसकी कप्तानी प्रबंधन विज्ञान के छात्रों के सीखने के लिए सबक है।’
राय ने कहा कि बीईएसयू के कुलाधिपति और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन 25 फरवरी को उसके दीक्षांत समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे जब गांगुली को उपाधि दी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 22:03