Last Updated: Monday, October 7, 2013, 13:27

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि 17वें ओवर में मुंबई इंडियंस के ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह द्वारा तीन विकेट झटक लेने से चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस के पक्ष में चला गया।
राजस्थान रॉयल्स के 33 रनों से मैच हार जाने के बाद द्रविड़ ने कहा, मुंबई की टीम का खेल बढ़िया था। लेकिन हमारी टीम ने भी बेहतरीन कोशिश की । आखिर तक टक्कर काफी कड़ी थी और यह फाइनल मैच काफी शानदार रहा। आज अपने करियर का आखिरी ट्वेंटी-20 मैच खेलने वाले द्रविड़ ने गर्मजोशी से विदाई देने के लिए दोनों टीमों और फिरोजशाह कोटला मैदान में जुटे लोगों का शुक्रिया अदा किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 13:15