Last Updated: Sunday, March 2, 2014, 20:39
मुंबई : आईपीएल शैली के बहु प्रतीक्षित फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के लिए बोली प्रक्रिया कल (सोमवार) से शुरू होगी। टूर्नामेंट के आयोजक आईएमजी रिलायंस देश भर के नौ शहरों के लिये बोलियां आमंत्रित करेगा। इनमें से आखिर में आठ फ्रेंचाइजी टीमों का चयन किया जाएगा। लीग को जनवरी में शुरू होना था लेकिन इस बीच अन्य टूर्नामेंटों के आयोजन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
भारतीय फुटबाल में नयी क्रांति का वादा करने वाली इस लीग को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ का समर्थन हासिल है। इसमें मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व स्ट्राइकर ड्वेट यार्क, अर्जेंटीना के पूर्व स्ट्राइकर हर्नन क्रेस्पो और इंग्लैंड के पूर्व फारवर्ड माइकल ओवेन खेल सकते हैं। जिन नौ शहरों की फ्रेंचाइजी टीमों के लिये पहचान की गयी है उनमें बेंगलूर, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 2, 2014, 20:39