सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे बड़े खिलाड़ी

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे बड़े खिलाड़ी

मुंबई : सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट कल मुंबई और राजकोट में कई बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुरू होगा जो यूएई में 16 अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपनी अपनी टीमों के साथ तैयारी में व्यस्त हैं। राजकोट में होने वाले ग्रुप ए में हरियाणा, गोवा, झारखंड, गुजरात और उत्तर प्रदेश को जगह मिली है जबकि ग्रुप बी में दिल्ली, बड़ौदा, केरल, बंगाल और राजस्थान शामिल हैं।

मुंबई के बीकेसी मैदान पर पहला मुकाबला बंगाल और बड़ौदा के बीच होगा जिसमें पठान बंधु इरफान और यूसुफ नहीं खेलेंगे। दिल्ली की टीम वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों के बिना केरल से भिड़ेगी जिसे संजू सैमसन, पी परमेश्वरन और संदीप वारियर की सेवाएं नहीं मिलेंगी।

बंगाल की कप्तानी अनुभवी आफ स्पिनर सौराशीष लाहिड़ी करेंगे। टीम आईपीएल के कारण अपने नियमित कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला, मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, अशोक डिंडा और वीर प्रताप सिंह के बिना उतरेगी। दिल्ली की कमान पुनीत बिष्ट को सौंपी गई है जबकि योगेश नागर को उप कप्तान बनाया गया है।

बड़ौदा के भारत के अंडर 19 स्पिनर दीपक हुड्डा पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे जिसके बाद टीम में उत्कर्ष पटेल उनकी जगह लेंगे। मुनाफ पटेल टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। टूर्नामेंट का ग्रुप चरण 12 अप्रैल को खत्म होगा जिसके बाद 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा।

कार्यक्रम इस प्रकार है:-

ग्रु ए (राजकोट)
आठ अप्रैल : हरियाणा बनाम गोवा, झारखंड बनाम गुजरात
नौ अप्रैल : झारखंड बनाम उत्तर प्रदेश, हरियाणा बनाम गुजरात
10 अप्रैल : उत्तर प्रदेश बनाम गोवा, हरियाणा बनाम झारखंड
11 अप्रैल : गुजरात बनाम उत्तर प्रदेश, गोवा बनाम झारखंड
12 अप्रैल : हरियाणा बनाम उत्तर प्रदेश, गोव बनाम गुजरात

ग्रुप बी (मुंबई)
आठ अप्रैल : दिल्ली बनाम केरल, बंगाल बनाम बड़ौदा
नौ अप्रैल : बंगाल बनाम राजस्थान, दिल्ली बनाम बड़ौदा
10 अप्रैल : राजस्थान बनाम केरल, दिल्ली बनाम बंगाल
11 अप्रैल : बड़ौदा बनाम राजस्थान, केरल बनाम बंगाल
12 अप्रैल : दिल्ली बनाम राजस्थान, केरल बनाम बड़ौदा
14 अप्रैल : फाइनल (ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता)।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 16:11

comments powered by Disqus