बिंद्रा का श्रीनिवासन पर हमला, बोले-क्रिकेट को गटर में पहुंचाने से पहले पद छोड़ें

बिंद्रा का श्रीनिवासन पर हमला, बोले-क्रिकेट को गटर में पहुंचाने से पहले पद छोड़ें

बिंद्रा का श्रीनिवासन पर हमला, बोले-क्रिकेट को गटर में पहुंचाने से पहले पद छोड़ें ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बुधवार को बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन पर करारा हमला करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट और खुद को गटर में ले जाने से पहले श्रीनिवासन को पद त्याग कर देना चाहिए। बिंद्रा ने कहा कि खुद को और भारतीय क्रिकेट को गटर में ले जाने से पहले आपको (श्रीनिवासन) को इस्तीफा दे देना चाहिए।

बिंद्रा का यह बयान सर्वोच्च न्यायालय की उस तल्ख टिप्पणी के एक दिन बाद आया है, जिसमें न्यायालय ने कहा था कि श्रीनिवासन के बोर्ड अध्यक्ष बने रहते हुए आईपीएल सट्टेबाजी मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।

आईपीएल से जुड़ा सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामला प्रकाश में आने के बाद से ही श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग कर रहे बिंद्रा ने कहा कि वह बीते एक साल से जो कह रहे थे, वह आखिरकार सही साबित हुआ। बकौल बिंद्रा, अंतत: मैं जो हफ्तों, महीनों और सालों से कह रहा था, वह सही साबित हुआ। हमारे लिए यह शर्म की बात है कि आईपीएल के कारण क्रिकेट को दुनिया भर में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सिर्फ एक आदमी की सत्तालोलुपता के कारण हो रहा है।

पूर्व प्रमुख शशांक मनोहर की तरह बिंद्रा ने भी कहा कि जब तक आईपीएल को न्यायालय से क्लीन चिट नहीं मिल जाती, तब तक इसे बंद कर देना चाहिए। साथ ही बिंद्रा ने शारजाह में मैच कराए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए। बिंद्रा ने कहा कि मैं हैरान हूं कि शारजाह में मैच क्यों कराए जा रहे हैं जबकि यह आयोजन स्थल लगभग एक दशक से हमारे ब्लैकलिस्ट में है। बीसीसीआई ने सालों से सट्टेबाजी के इस अड्डे का बहिष्कार किया है और आज हम आईपीएल का आयोजन शारजाह और दुबई में कराने जा रहे हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, March 27, 2014, 09:07

comments powered by Disqus