FIFA अध्यक्ष पद के लिए फिर चुनौती पेश करेंगे ब्लाटर

FIFA अध्यक्ष पद के लिए फिर चुनौती पेश करेंगे ब्लाटर

 FIFA अध्यक्ष पद के लिए फिर चुनौती पेश करेंगे ब्लाटरलुसाने : फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर वैश्विक फुटबाल के प्रमुख के रूप में पांचवें कार्यकाल के लिए चुनौती पेश करने की योजना बना रहे हैं। स्विट्जरलैंड के समाचार पत्र ब्लिक ने यह जानकारी दी। टैबलायड ब्लिक ने 78 वर्षीय ब्लाटर के हवाले से कहा, मैं ऐसा इसलिए करना चाहता हूं क्योंकि चीजें अभी खत्म नहीं हुई है। मेरा समय खत्म हो रहा है लेकिन मेरा मिशन अभी खत्म नहीं हुआ है।

ब्लिक ने कहा कि ब्लाटर ने यह टिप्पणी अपने भविष्य को लेकर हो रही बहस के सवालों के जवाब में दी। यह बहस का आयोजन स्विट्जरलैंड के व्यवसायिक और खेल जगत के प्रतिनिधियों के बीच उसके प्रकाशक रिंगियर के ज्यूरिख स्थित मुख्यालय में किया गया था। ज्यूरिख स्थित फीफा को 1998 से स्विस नागरिक ब्लाटर चला रहे हैं। फीफा के अगले चुनाव 2015 में होने हैं।
(एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 17:28

comments powered by Disqus