Last Updated: Friday, May 30, 2014, 19:14
पेरिस : भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी स्लोवाकियाई जोड़ी कैटरीना स्रेबोतनिक ने आज यहां फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम की मिश्रित युगल स्पर्धा के पहले राउंड में मार्क लोपेज और आंद्रिया हलावाकोवा की जोड़ी से मिली कड़ी चुनौती के बाद जीत दर्ज की।
भारत-स्लोवाकिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्लेकोर्ट ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के शुरूआती राउंड में स्पेनिश-चेक गणराज्य की जोड़ी पर एक घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (5), 7-5 से जीत दर्ज की।
बोपन्ना और कैटरीना की जोड़ी अब जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक और कोलंबिया के रोबर्ट फराह की जोड़ी से भिड़ेगी। बोपन्ना-कैटरीना की जोड़ी ने पांच में से चार ब्रेक प्वाइंट पर अंक जुटाये और आठ ऐस जमाये जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी केवल दो ऐस लगा सके।
बोपन्ना और कैटरीना ने हालांकि कई डबल फाल्ट (आठ) किये जबकि विपक्षी जोड़ी ने केवल एक डबल फाल्ट किया। ओवरआल उन्होंने 85 अंक हासिल किये जबकि लोपेज और हलावाकोवा की जोड़ी 67 अंक ही जुटा सकी। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने रोमानियाई जोड़ीदार होरिया टेकाउ के साथ पहले ही प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुकी हैं।
अगर बोपन्ना और सानिया दोनों अगले राउंड के मैच जीत जायेंगे तो वे सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगे जिसका मतलब है कि कम से कम एक भारतीय खिलाड़ी खिताब के लिये खेलेगा। बोपन्ना ने कभी भी ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीता है जबकि सानिया दो बार मिश्रित युगल ट्राफी अपने नाम कर चुकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 19:14