Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 14:42
सिडनी : रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी को एटीपी सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को यहां डेनियल नेस्टर और नेनाद जिमोनजिक के हाथों शिकस्त के साथ उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
पुरुष युगल के फाइनल में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देने को मिली और इस दौरान किसी भी जोड़ी ने अपनी सर्विस नहीं गंवाई। भारत और पाकिस्तान की दूसरी वरीय जोड़ी को हालांकि कनाडा और सर्बिया की गैरवरीय जोड़ी के हाथों एक घंटे और 35 निमट में 6-7, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
बोपन्ना और कुरैशी ने अपनी सर्विस पर पांचों ब्रेक प्वाइंट बचाए लेकिन उन्हें भी सात ब्रेक प्वाइंट मिले जिसमें से यह जोड़ी एक का भी फायदा नहीं उठा पाई। बोपन्ना और कुरैशी को उप विजेता बनने पर 13100 अमेरिकी डॉलर की कुल इनामी राशि मिली जबकि प्रत्येक को 150 अंक मिले। विजेता जोड़ी को 24920 डॉलर की इनामी राशि और प्रत्येक को 250 अंक मिले।
इंडो पाक एक्सप्रेस के नाम से मशहूर बोपन्ना और कुरैशी अब आस्ट्रेलियाई ओपन में अच्छे अ5यास के साथ उतरेंगे जहां इस जोड़ी की नजरें पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर टिकी होंगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 14:42