Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 18:33
ग्रेटर नोएडा : शीर्ष ड्राइवर करूण चंडोक ने आज कहा कि राजनीतिक बाधा और कानूनी औपचारिकतायें इंडियन ग्रां प्री के 2014 चरण के आयोजित नहीं होने का कारण बनी जिसने ‘ब्रांड इंडिया’ को प्रभावित किया है। फार्मूला वन के अध्यक्ष बर्नी एक्लेस्टोन ने भारत में रेस आयोजित करने के लिये राजनीतिक समस्याओं का हवाला दिया और बाद में इसे कैलेंडर से हटा दिया गया जिससे इसके भविष्य पर अनिश्चितता के बादल छाये हुए हैं।
सरकार फार्मूला वन को खेल नहीं मानती और प्रोमोटर जेपीएसआई खुद ही इस रेस को आयोजित करते हैं। राज्य सरकार ने हाल में मनोरंजन कर पर छूट भी देने से इनकार कर दिया और आज इस रेस के आयोजन को रोकने के लिये जन हित याचिका दायर की गयी। चंडोक फार्मूला वन में जगह बनाने वाले भारत के दूसरे ड्राइवर हैं, उन्होंने कहा कि इन सारी बाधाओं ने मिलकर देश को बदनाम कर दिया है।
चंडोक ने कहा, ‘यह सब निराशाजनक है। हम स्थगनादेश, जनहित याचिकाओं के आदी हैं लेकिन ये लोग नहीं। इसलिये वे इसके बारे में क्या लिखेंगे। हम किस तरह से निवेश आकर्षित कर पाएंगे। अंतरराष्ट्रीय मीडिया इन सब चीजों के बारे में लिखेगी। इससे मदद नहीं मिलेगी, मुझे लगता है कि ब्रांड इंडिया पर इसका असर पड़ेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 18:33