ब्रावो का दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने फालोआन टाला

ब्रावो का दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने फालोआन टाला

ब्रावो का दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने फालोआन टालाडुनेडिन (न्यूजीलैंड) : डेरेन ब्रावो के करियर के पहले दोहरे शतक से वेस्टइंडीज ने पारी की हार टालते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में दूसरी पारी में छह विकेट पर 443 रन बनाकर 47 रन की बढ़त हासिल की।

वेस्टइंडीज की टीम ने सुबह जल्द विकेट चटकाए और उसका स्कोर चार विकेट पर 185 रन हो गया था लेकिन ब्रावो ने अपने करियर का पांचवां शतक जड़कर टीम को पारी की हार से बचा लिया और दिन का खेल खत्म होने पर वह 210 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने अब तक अपनी पारी में 404 गेंद का सामना करते हुए 30 चौके मारे हैं।

ब्रावो ने नरसिंह देवनारायण (52) के साथ पांचवें विकेट के लिए 122 और दिनेश रामदीन (24) के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

चौथे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान डेरेन सैमी 44 रन बनाकर ब्रावो का साथ निभा रहे थे। दोनों सात विकेट के लिए अब तक 80 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

वेस्टइंडीज को इससे पहले फालोआन को मजबूर होना पडा़ जब न्यूजीलैंड के नौ विकेट पर 609 रन पर पारी घोषित के जवाब में टीम पहली पारी में 213 रन पर ढेर हो गई।

टीम आज दो विकेट पर 168 रन से आगे खेल उतरी और उसने सुबह जल्द ही मार्लन सैमुअल्स (23) और शिव नारायण चंद्रपाल (01) के विकेट गंवा दिए। सैमुअल्स को टिम साउथी ने अपनी ही गेंद पर लपका जबकि चार ओवर बाद नील वेगनर ने चंद्रपाल को पगबाधा आउट किया।

ब्रावो और देवनारायण ने इसके बाद पारी को संभाला लेकिन न्यूजीलैंड के क्षेत्ररक्षकों ने कैच टपकार इस जोड़ी को मौके भी दिए। देवनारायण को 40 रन के निजी स्कोर पर ब्रैंडन मैकुलम ने शार्ट कवर पर जीवनदान दिया। इस बल्लेबाज ने इसके बाद अर्धशतक पूरा किया लेकिन जल्द ही कोरी एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे।

रामदीन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन ईशा सोढ़ी की गुगली को चूककर बोल्ड हो गए। सैमी ने इसके बाद ब्रावो का अच्छा साथ दिया। ब्रावो ने इस दौरान दो साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ बनाए 195 रन के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को भी पीछे छोड़ा। सैमी ने अब तक अपनी पारी में 75 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के जड़े हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 6, 2013, 14:10

comments powered by Disqus