मैकुलम के शतक से पूरा न्यूजीलैंड थम सा गया: हेसन

मैकुलम के शतक से पूरा न्यूजीलैंड थम सा गया: हेसन

मैकुलम के शतक से पूरा न्यूजीलैंड थम सा गया: हेसनवेलिंगटन : न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने आज कहा कि भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट में कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के ऐतिहासिक तिहरे शतक से पूरा देश थम सा गया था। न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-0 से और दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। टेस्ट सीरीज में जीत मैकुलम के शानदार तिहरे शतक की बदौलत मिली, जो किसी न्यूजीलैंड खिलाड़ी की पहली उपलब्धि थी।

हेसन ने यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन बात करते हुए कहा, कल (मंगलवार को) देश थम सा गया था। उन्होंने कहा, काफी लोगों को इससे काफी संतुष्टि हुई। न्यूजीलैंड का होने के नाते, सिर्फ बतौर कोच नहीं, यह बहुत विशेष क्षण था। काफी लोगों को इस उपलब्धि ने छुआ और काफी इससे संतुष्ट हुए जो काफी हद तक सही भी है।

उन्होंने कहा, हमने देखा कि सच्ची भावनाएं तब दिखीं जब ब्रैंडन ने अपने 300 रन पूरे किये। हम सभी दो दिन से एक ही सीट पर बैठते थे, एक सा ही खाना खाते थे। जब उसने 300 रन बनाये तो आपने देखा कि सच्ची भावनाएं उमड़ आयीं और हम सभी उसके लिये बहुत खुश थे। मैकुलम ने बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 302 रन बनाये थे। इससे उन्होंने न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर के तौर पर मार्टिन क्रो को पीछे छोड़ा जिन्होंने इसी मैदान पर 1991 में श्रीलंका के खिलाफ 299 रन बनाये थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 18:32

comments powered by Disqus