ब्रेट ली ने लाना एंडरसन से रचाई दूसरी शादी

ब्रेट ली ने लाना एंडरसन से रचाई दूसरी शादी

ब्रेट ली ने लाना एंडरसन से रचाई दूसरी शादीज़ी मीडिया ब्यूरो
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी प्रेमिका लाना एंडरसन से विवाह कर लिया। विवाह समारोह सीफोर्थ में ली के नए घर में आयोजित किया गया। यह ली की दूसरी शादी है। ली का अपनी पहली पत्नी एलिजाबेथ केम्प से 2008 में तलाक हो गया था, जिनके साथ उनका बेटा प्रेस्टन है। 37 वर्षीय ली पिछले साल अगस्त से 29 वर्षीय लाना के साथ थे, दोनों फंड जुटाने के एक कार्यक्रम में दिखाई दिए थे।

इस दौरान ये दोनों दिग्गज कई मौकों पर वे कई सार्वजनिक समारोह में साथ और करीब देखे गए। तकरीबन एक साल के इस रिश्ते के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। ब्रेट ली 7 जुलाई 2012 को क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अब क्रिकेट से दूर हो चुके हैं।

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 13:32

comments powered by Disqus