ईडन में ब्रायन लारा नहीं देख पाए सचिन को खेलते हुए

ईडन में ब्रायन लारा नहीं देख पाए सचिन को खेलते हुए

ईडन में ब्रायन लारा नहीं देख पाए सचिन को खेलते हुए कोलकाता : कैब की सचिन तेंदुलकर के ईडन गाडर्ंस पर अंतिम मैच में 199 किलो के गुलाब के फूल के पत्ते बरसाने की योजना धरी की धरी रह गई। मैच के चौथे दिन बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और महान क्रिकेटर ब्रायन लारा तथा स्टीव वा स्टेडियम आने वाले थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती मैच तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया।

कैब कोषाध्यक्ष बिस्वरूप डे ने कहा, ‘‘हमने पांचवें और चौथे दिन के लिये सारे इंतजाम कर लिये थे। यहां तक कि एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से भी दो दिन के लिये अनुमति ले ली थी। हमें इस मैच के तीसरे दिन समाप्त होने की उम्मीद नहीं थी।’’

यहां तक कि कैब को कल तेंदुलकर के सम्मान के लिये चौथे दिन बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और महान क्रिकेटर ब्रायन लारा तथा स्टीव वा के आने की उम्मीद थी।

कैब के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘लारा और वा ने फ्लाइट भी ले ली थी। लेकिन चीजें हमारे हिसाब से नहीं हुईं।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 9, 2013, 20:56

comments powered by Disqus