Last Updated: Sunday, November 10, 2013, 23:43

कोलकाता : वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को मलाल है कि वह ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए और उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारियों को भविष्य में यहां वेटरन्स मैच के आयोजन का सुझाव दिया है जिसमें सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ी खेलें। कैब के विशेष निमंत्रण पर लारा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दो दिन का खेल देखने यहां आए थे लेकिन यह मैच मेजबान टीम ने तीन दिन में ही आसानी से जीत लिया।
कैब के कोषाध्यक्ष विश्वरूप डे ने कहा, लारा को मलाल है कि वह ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेले। उन्होंने हमें यहां वेटरन्स के लिए प्रदर्शन क्रिकेट मैच के आयोजन का सुझाव दिया है जिसमें वह, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली खेलें। उन्होंने कहा, मजाकिजा लहजे में उन्होंने बल्लेबाजी के अनुकूल पिच तैयार करने को कहा जिससे कि तेंदुलकर 200 से अधिक रन, गांगुली 150 रन और वह 100 रन बना सके। यह दुर्भाग्यशाली है कि वह यहां टेस्ट मैच नहीं देख पाये लेकिन वह यहां आकर काफी खुश थे लारा ने 16 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान ईडन पर तीन अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले लेकिन वह कभी यहां टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। लारा ड्रेसिंग रूम में भी गए और इस दौरान भावुक हो गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 23:43