Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 14:35
बेंगलुरु : पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव बृजेश पटेल को बांग्लादेश में 16 मार्च से छह अप्रैल के बीच होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। केएससीए ने विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
पटेल भारतीय टीम की राष्ट्रीय चयनसमिति में भी रह चुके हैं। उन्होंने दिल की बीमारी के कारण इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 1974 से 1977 के बीच 21 टेस्ट मैचों में 29.45 की औसत से रन बनाये। उनका उच्चतम स्कोर 115 रन था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पटेल ने 11000 से अधिक रन बनाये जिसमें 37 शतक भी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 6, 2014, 14:35