Last Updated: Saturday, October 19, 2013, 17:20

मेलबर्न : पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि देश के क्रिकेट बोर्ड ने 2008 में ‘मंकीगेट’ विवाद के दौरान उन्हें और पूरी टीम को निराश किया।
पोंटिंग ने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) अधिकारियों ने ऐसा बर्ताव किया जैसे कि भारत के साथ उनके रिश्ते राष्ट्रीय खिलाड़ियों से ज्यादा अहम थे। ‘द ऐज’ द्वारा उनकी आत्मकथा ‘एट द क्लोज आफ प्ले’ के अंश में पोटिंग ने मंकीगेट प्रकरण पर प्राश डाला है जिससे 2008 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को खतरा हो गया था।
पोंटिंग ने किताब में लिखा है, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने हम पर ध्यान देने के बजाय आस्ट्रेलिया के भारत से क्रिकेट रिश्ते को कहीं ज्यादा महत्व दिया। उन्होंने (सीए) ने मुझे और टीम को निराश किया। मैं अब भी इसे भूल नहीं पा रहा हूं।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 19, 2013, 17:20