Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 18:28
मुंबई : वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि कैरेबियाई गेंदबाजों में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने के लिये होड़ मची हुई है ताकि वे अपना नाम इतिहास पुस्तिका में दर्ज करा सकें।
सैमी ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘जबसे हमने सुना है कि मुंबई टेस्ट उनका आखिरी होगा तभी से सभी गेंदबाज काफी उत्साहित हैं। उनके पास इतिहास में नाम दर्ज कराने का मौका है। सचिन के करियर का आखिरी स्ट्रोक होगा और गेंदबाज का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘देखते हैं कि कल क्या होगा। यह ऐसे व्यक्ति के महान करियर का अंतिम पड़ाव है जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट का महान दूत रहा है।’
वेस्टइंडीज के सीनियर बल्लेबाज सीनियर शिवनारायण चंद्रपाल का भी यह 150वां टेस्ट है लेकिन सैमी ने कहा कि उनकी उपलब्धि तेंदुलकर के 200वें मैच के आगे गौण हो जायेगी। उन्होंने कहा, ‘कल हमारा सबसे अनुभवी खिलाड़ी अपना 150वां टेस्ट खेलेगा। यह उसके और हमारे लिए बड़ा मौका है लेकिन सचिन के 200वें टेस्ट के आगे यह बेनूर हो जाएगा। हम शिव के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 18:28