Last Updated: Friday, March 28, 2014, 23:06
ज़ी मीडिया ब्यूरो मीरपुर : भारत ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए आज बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। धोनी ने जीत का छक्का लगाकर 9 गेंद रहते भारत को यह जीत दिला दी।
बांग्लादेश को 7 विकेट पर 138 रन पर रोकने के बाद भारत ने कोहली (नाबाद 57) और रोहित (56) के लगातार दूसरे अर्धशतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से नौ गेंद शेष रहते दो विकेट पर 141 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 12 गेंद में एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। कोहली ने 50 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।
इससे पहले भारत की ओर से लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 26 रन देकर तीन विकट चटकाए जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बांग्लादेश की ओर से अनामुल हक ने सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि महमूदुल्लाह ने नाबाद 33 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की यह लीग चरण के तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है और वह छह अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा गया है। बांग्लादेश हालांकि लगातार दूसरे मैच में शिकस्त के साथ अंतिम चार की दौड़ से लगभग बाहर हो गया।
इससे पहले गेंदबाजों के एक और अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट पर 138 रन पर रोक दिया था। भारत की ओर से लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 26 रन देकर तीन विकट चटकाए जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
बांग्लादेश की ओर से अनामुल हक ने सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि महमूदुल्लाह ने नाबाद 33 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैसले को सही साबित किया। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल :06: और अनामुल ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में 13 रन जोड़े। पारी के तीसरे ओवर में तमीम भाग्यशाली रहे जब शिखर धवन ने उन्हें रन आउट करने का बेहद आसान मौका गंवा दिया।
अश्विन ने पारी के चौथे ओवर में बांग्लादेश को दोहरा झटका दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर तमीम को स्लिप में सुरेश रैना के हाथों कैच कराने के बाद अगली गेंद में शमसुर रहमान (00) को डीप स्क्वायर लेग पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
साकिब अल हसन (01) ने अश्विन को हैट्रिक से रोका लेकिन अगले ओवर में भुवनेश्वर की पहली गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन हो गया।
अनामुल और कप्तान मुशफिकुर रहीम (24) ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर पारी को संभाला। अनामुल ने अश्विन और जडेजा पर चौके जड़े जबकि रहीम ने भी जडेजा की लगातार गेंदों को बाउंड्री के दर्शन कराए। अनामुल ने 11वें ओवर में मोहम्मद शमी पर छक्का जड़ा। रहीम ने भी पांचवीं गेंद को चार रन के लिए भेजा लेकिन अंतिम गेंद पर मिडविकेट पर कोहली को आसान कैच थमा बैठे।
अनामुल ने जडेजा पर अपना दूसरा छक्का जड़ा लेकिन लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गुगली को चूककर बोल्ड हो गए। उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे।
महमूदुल्लाह और नासिर हुसैन ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 6 . 1 ओवर में 49 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। महमूदुल्लाह ने जडेजा और अश्विन पर चौके जड़ने के अलावा मिश्रा पर छक्का भी मारा। बांग्लादेश ने अंतिम पांच ओवर में 48 रन जोड़े। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, March 28, 2014, 22:19