सचिन की पार्टी में पहुंचीं राजनीति, सिनेमा और खेल जगत की मशहूर हस्तियां

सचिन की पार्टी में पहुंचीं राजनीति, सिनेमा और खेल जगत की मशहूर हस्तियां

सचिन की पार्टी में पहुंचीं राजनीति, सिनेमा और खेल जगत की मशहूर हस्तियां ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की ओर से सोमवार रात दी गई पार्टी में राजनीति, सिनेमा और खेल जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। पार्टी में पूरी टीम इंडिया भी मौजूद थी।

सचिन ने अपने खास दोस्तों, पारिवारिक मित्रों एवं रिश्तेदारों के लिए अंधेरी ईस्ट के वाटरस्टोन क्लब में पार्टी का आयोजन किया था।

पार्टी में राजनीति के क्षेत्र से शरद पवार, राज ठाकरे सहित अन्य हस्तियों ने शिरकत की। जबकि बॉलीवुड से महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय, मधुर भंडारकर, राहुल बोस, प्रह्लाद कक्कड़ शामिल हुए। इनके अलावा पार्टी में क्रिकेट जगत से सुनील गावस्कर, श्रीनाथ सहित अन्य हस्तियां मौजूद थीं।

बॉलीवुड से आमिर खान, किरण राव और करण जौहर भी पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।

गौरतलब है कि सचिन ने 16 नवंबर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। सचिन ने अपना अंतिम एवं 200वां टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। भारत सरकार ने सचिन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है।

First Published: Monday, November 18, 2013, 22:42

comments powered by Disqus