चंद्रपाल ने तेंदुलकर और एलेन बार्डर को पछाड़ा

चंद्रपाल ने सचिन तेंदुलकर और एलेन बार्डर को पछाड़ा

चंद्रपाल ने सचिन तेंदुलकर और एलेन बार्डर को पछाड़ा हैमिल्टन : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नाबाद 122 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने आज टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक नाबाद शतकों का सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही वह आस्ट्रेलिया के एलेन बार्डर को पछाड़कर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर आ गए।

चंद्रपाल का यह टेस्ट क्रिकेट में 29वां और 17वां नाबाद शतक है। वह सर्वाधिक नाबाद टेस्ट शतकों के मामले में तेंदुलकर से आगे निकल गए जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा है। चंद्रपाल के अब 153 टेस्ट में 11199 रन हो गए हैं जबकि बार्डर ने 156 टेस्ट में 11174 रन बनाए थे। बार्डर ने मार्च 1994 में खेल को अलविदा कहा था जबकि उसी महीने चंद्रपाल ने क्रिकेट में पदार्पण किया था।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तेंदुलकर शीर्ष पर हैं जिनके 200 मैचों में 15921 रन हैं। आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13378) , भारत के राहुल द्रविड़ (13288), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (13140) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं जिनके 11953 रन हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 15:49

comments powered by Disqus