Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 16:31
तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंगलवार को सचिन तेंदुलकर के स्वामित्व वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी टीम के नाम `केरल ब्लास्टर्स फुटबाल क्लब` (केबीएफसी) का अनावरण किया। तेंदुलकर इस मौके पर स्वयं उपस्थित थे और उन्होंने आईएसएल पर चांडी और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों से विचार विमर्श भी किया।
चांडी ने इस मौके पर कहा कि उन्हें खुशी है कि तेंदुलकर ने आईएसएल में केरल से एक टीम खरीदने का फैसला किया। चांडी ने कहा कि राज्य सरकार और केरल की आम जनता इससे काफी उत्साहित है और हमारा पूरा सर्मथन टीम के साथ है। हम तेंदुलकर से अगले वर्ष जनवरी में केरल में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का दूत बनने का निवेदन भी करते हैं।
तेंदुलकर के केरल पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, और उन्होंने कहा कि वह राज्य में मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत हैं। तेंदुलकर ने कहा कि हमने अपनी टीम का नाम केरल ब्लास्टर्स फुटबाल क्लब रखने का फैसला किया, क्योंकि मुझे मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाना जाता है। साथ ही तेंदुलकर ने राष्ट्रीय खेलों के लिए दूत बनने की मुख्यमंत्री चांडी के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया। तेंदुलकर के फुटबॉल क्लब ने राज्य के 125,000 बच्चों को फुटबॉल का प्रशिक्षण देने का फैसला भी किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 16:31