Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 13:29
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संघ (फीका) ने कहा कि हाल में आईसीसी ढांचे में बदलाव के बाद स्वार्थी और संक्षिप्त करार खेल को लंबे समय में नुकसान पहुंचायेंगे। फीका कार्यकारी अध्यक्ष पाल मार्श ने बयान में कहा, हमारे खेल के लिये यह बहुत दुखद दिन है। यह हम सभी के लिये भविष्य का संकेत हैं जिसमें स्वार्थी और संक्षिप्त करार खेल में और इसके हिस्सेदारों के विचारों पर हावी हो जायेंगे। मार्श ने कहा, हम फीका में इस बात से ज्यादा चिंतित हैं कि खेल के इतने अहम हिस्सेदारों ने इस प्रस्तावित बदलाव की निंदा की, लेकिन फिर भी आईसीसी बोर्ड ने इन बदलावों को मंजूरी दे दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 13:29