IPL दूसरा क्वालीफायर : चेन्नई के लिए जरूरी होगा ‘मैक्सवेल तूफान’ को रोकना

IPL दूसरा क्वालीफायर : चेन्नई के लिए जरूरी होगा ‘मैक्सवेल तूफान’ को रोकना

IPL दूसरा क्वालीफायर : चेन्नई के लिए जरूरी होगा ‘मैक्सवेल तूफान’ को रोकनामुंबई : मुंबई इंडियंस पर सात विकेट की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपरकिंग्स कल यहां आईपीएल-7 के दूसरे क्वालीफायर में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल उसके लिए बड़ा खतरा होंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस 25 वर्षीय आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की 90 से ज्यादा रन की पारियों की बदौलत अबुधाबी और कटक में हुए टी20 लीग के ग्रुप चरण के मैचों में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को शिकस्त दी थी।

वानखेड़े स्टेडियम पर कल दूसरा क्वालीफायर चेन्नई को उन दो हार का बदला चुकता करने का बढ़िया मंच और बेंगलूर में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक जून को होने वाली खिताबी भिड़ंत में पहुंचने का मौका प्रदान करेगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स को छठी बार फाइनल में प्रवेश करने की उपलब्धि हासिल करने के लिये मैक्सवेल को रोकना होगा जिसने आराम से उसके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ायी, जिनमें विशेषकर दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा शामिल रहे।

मैक्सवेल इस सत्र में 539 रन से तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने पिछले महीने अबुधाबी में 43 गेंद में 95 रन और फिर कटक में महज 35 गेंद में 90 रन की पारी खेलकर पंजाब को चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत दिलायी।

मैक्सवेल ने चेन्नई के अश्विन और जडेजा की धज्जियां उड़ायी और चेन्नई का थिंक टैंक निश्चित रूप से इस करो या मरो के मुकाबले में इस बारे में चर्चा जरूर करेगा। लेकिन चेन्नई निश्चित रूप से इस बात का फायदा उठाना चाहेगी कि ग्रुप चरण में तूफानी गति से आगे बढ़ रही किंग्स इलेवन पंजाब पिछले कुछ मैचों में ढीली पड़ गयी है। उन्हें कल ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स से शिकस्त दी।

पंजाब को चेन्नई को टक्कर देने के लिये तेजी से एकजुट होने के अलावा यात्रा की थकान से भी उबरना होगा क्योंकि विपक्षी टीम ने बीती रात यहां मुंबई इंडियंस को हराया था। चेन्नई ने अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस को फार्म में चल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के बजाय ड्वेन स्मिथ (इस सत्र में 559 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले) के साथ भेजा।

इस रणनीति का उन्हें फायदा भी मिला क्योंकि इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के लिये मजबूत नींव रखी। सुरेश रैना ने 33 गेंद में नाबाद 54 रन बनाये और डेविड हस्सी के साथ अंत तक टिके रहे जिन्होंने 29 गेंद में नाबाद 40 रन बनाये। चौथे विकेट के किलये 89 रन की नाबाद साझेदारी से चेन्नई ने मुंबई का आठ विकेट पर 173 रन के स्कोर का पीछा किया।

चेन्नई ने ओवरआल बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें पंजाब के खिलाफ ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा जो पहली बार आईपीएल फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद लगाये है। चेन्नई अपनी गेंदबाजी तिकड़ी पर निर्भर रही है, जिसमें पर्पल कैपधारी मोहित शर्मा और दो स्पिनर अश्विन और जडेजा शामिल हैं। टीम उम्मीद लगाये होगी कि वे मैक्सवेल और डेविड मिलर को ही नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग, मनन वोहरा, रिद्धिमान साहा और कप्तान जार्ज बेली के खिलाफ अपना जादू चला सकें।

पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है। वे संदीप शर्मा (17 विकेट), स्पिनर अक्षर पटेल (16 विकेट), लक्ष्मीपति बालाजी (12 विकेट) और आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन (14 विकेट) पर काफी निर्भर रहे हैं।

उन्होंने पहले क्वालीफायर में संदीप शर्मा और बालाजी को आराम देकर लेग स्पिनर करणवीर सिंह और परविंदर अवाना को भी आजमाया। लेकिन इन दोनों को कल वापसी करनी चाहिए। मैच भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात आठ बजे शुरू होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 19:21

comments powered by Disqus