Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 16:46

रांची : संयुक्त अरब अमीरात के बाद अब आईपीएल टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मजबूत चेन्नई सुपरकिंग्स शुक्रवार को यहां टी20 मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ विजयी लय जारी रखने का प्रयास करेगी।
तालिका में शीर्ष पर चल रही किंग्स इलेवन पंजाब से हाई स्कोर वाले शुरूआती मैच में हारने वाली दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना श्रेष्ठ खेल दिखाते हुए अगले चार मैच आसानी से जीत लिए।
इसके विपरीत लीग में धमाके से सातवें चरण में अभियान शुरू करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स अपनी लय खो बैठी। उसने दो जीत दर्ज की और तीन में उसे शिकस्त मिली। अब पूर्व विजेता टीम अपने घरेलू मैच में भाग्य बदलने की उम्मीद लगाये होगी। जहां तक दोनों टीमों के कप्तान का संबंध है तो महेंद्र सिंह धोनी शुरुआती चरण से अब तक टीम की अगुवाई बेहतरीन तरीके से करते रहे हैं और इसमें उन्हें सफलता भी मिली है।
वहीं गौतम गंभीर खराब फार्म के बाद पिछले मैच में 40 के करीब रन जुटाकर फार्म में वापसी तो की, लेकिन टीम को सुपर ओवर में शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले वह शून्य की हैट्रिक और एक मैच में एक रन पर आउट हुए थे। केकेआर के बल्लेबाजी लाइन अप को देखते हुए गंभीर की मौजूदगी टीम के लिये अहम है और टीम हमेशा की तरह अनुभवी आल राउंडर जाक कैलिस से अपने अनुभव का इस्तेमाल अपने खेल में लाने की उम्मीद करेगी। अगर टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स को पराजित करने की उम्मीद करनी है तो युवा मानविंदर बिस्ला, मनीष पांडे और सूर्य कुमार यादव को कहीं बेहतर खेल दिखाना होगा। सुनील नारायण फिर से गेंदबाजी में महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे लेकिन केकेआर की टीम विकेट हासिल करने के लिये इस रहस्यमयी स्पिनर पर ज्यादा ही निर्भर कर रही है। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल से सहयोग की जरूरत होगी जो किसी भी दिन खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं शकिबुल हसन और पीयूष चावला जैसे गेंदबाजी उनकी सहायता के लिये मौजूद होंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 16:46