Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 19:00
राजकोट : चेतेश्वर पुजारा को 30 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाले पश्चिम क्षेत्र लीग टी-20 टूर्नामेंट के लिये आज सौराष्ट्र की टीम में शामिल किया गया। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘जयदेव शाह को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम अपना पहला मैच 31 मार्च को महाराष्ट्र से खेलेगी।’
पुजारा एशिया कप के लिये राष्ट्रीय टीम में होने के कारण यहां पश्चिम क्षेत्र एकदिवसीय टूर्नामेंट में नहीं खेल पाये थे। सौराष्ट्र ने पुजारा और दिनेश नकरानी को टीम में लिया है जबकि वनडे टीम का हिस्सा रहे नयन दोषी और राहुल दवे को बाहर किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 19:00