चेतेश्‍वर पुजारा ने विदेशी धरती पर जमाया पहला शतक

चेतेश्‍वर पुजारा ने विदेशी धरती पर जमाया पहला शतक

चेतेश्‍वर पुजारा ने विदेशी धरती पर जमाया पहला शतकजोहांसबर्ग : भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने विदेशी धरती पर पहला शतक लगाया है। पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के साथ वांडर्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपने करियर का छठा शतक पूरा किया। पुजारा ने अपने अब तक के करियर में दो दोहरे शतक भी लगाए हैं। दो जनवरी, 2011 को टेस्ट करियर का आगाज करने वाले पुजारा ने शुक्रवार से पहले अपने पांचों शतक भारत में लगाए थे।

पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में वर्ष 2012 में नाबाद 206 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने मार्च 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 204 रनों की पारी खेली। वह हैदराबाद में ही 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 159, मुम्बई में 2012 में ही इंग्लैंड के खिलाफ 135 और मुम्बई में ही 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली थी।

पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम परिस्थितियों में 168 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से शतक पूरा किया और भारत को मजबूत स्थित में ले जाने का काम किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 20:59

comments powered by Disqus